देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसे और ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने, राष्ट्र चेतना जागृत करने का निर्णय लिया है। यह बात डीसी यशेंद्र सिंह ने कही। वे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
डीसी ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के लिए सरकार द्वारा हरियाणा योग आयोग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, योग शिक्षकों की अहम भूमिका रहेगी। इस महाआयोजन में विभिन्न योग संगठनों, पतंजलि योगपीठ, जियो गीता परिवार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि येग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, आर्ट ऑफ लिविंग, भारतीय योग संस्थान, दिव्य योग मंदिर, हार्टफुलनेस संस्थान, ब्रह्मïकमारी परिवार, गीता परिवार को भी आमंत्रित किया गया है।
इन तारीखों को आयोजित होंगे सूर्य नमस्कार के सार्वजनिक कार्यक्रम :
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी, 26 जनवरी, 7 फरवरी, 12 फरवरी व 20 फरवरी को सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर सूर्य नमस्कार जिलावासी करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वेबसाईट https://www.75suryanamaskar.