जीआरपी थाने का निरीक्षण कर दोनों एसपी रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म पर पहुंचे। ड्यूटी प्वाइंटों पर मौजूद पुलिस कर्मियों से बात कर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से मधुर व्यवहार और उनकी मदद करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जंक्शन पर मौजूद यात्रियों से सुरक्षा को और बेहतर बनाने के बारे में भी सुझाव मांगे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और जीआरपी के अलावा आरपीएफ व जिला पुलिस के अधिकारियों से भी सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। इस अवसर पर जीआरपी थाना एसएचओ एसआइ उमेद सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार सांगवान सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।