Home रेवाड़ी आजादी अमृत महोत्सव : 31 अक्टूबर को बाल भवन में सांस्कृतिक संध्या...

आजादी अमृत महोत्सव : 31 अक्टूबर को बाल भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

81
0

आजादी अमृत महोत्सव : 31 अक्टूबर को बाल भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

आजादी अमृत महोत्सव के तहत रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित बाल भवन सभागार में रविवार, 31 अक्टूबर को सांय 5 बजे हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। हरियाणवी संस्कृति के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित सांस्कृतिक संध्या में हरियाणवी लोक कलाकारों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी संस्कृति व आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी जाएगी।

डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि डीसी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या वीर सपूतों की गौरवगाथा को दर्शाने के साथ ही हरियाणा के विकासात्मक पहलूओं पर आधारित रहेगी। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला वीर योद्धाओं की भूमि है और ऐसे वीर योद्धाओं को स्मरण करते हुए रविवार, 31 अक्टूबर को आजादी अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में शुभ्र ज्योत्सना के लाभपात्रों सहित जिलाभर के उन 86 शहीदों के परिजनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जिनके नाम पर जिला के राजकीय विद्यालयों का नामकरण किया गया है।

डीसी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा कला परिषद के कलाकारों के साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व क्षेत्र के लोक कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत एवं हरियाणवी संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति दी जाएगी।