Home रेवाड़ी नकल रहित परीक्षा के साथ सफल भविष्य के पायदान पर आगे बढ़ें...

नकल रहित परीक्षा के साथ सफल भविष्य के पायदान पर आगे बढ़ें परीक्षार्थी : डीसी

74
0

डीसी ने बच्चों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सभी विद्यार्थी बिना डर के परीक्षाएं दें। मेहनत के साथ अपनी तैयारी करें और शांत मन से परीक्षा को पूरा करें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल में शामिल ना हों। नकल रहित परीक्षा ही आपको जीवन में आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में आने वाले अंक किसी की प्रतिभा का प्रमाण नहीं है। प्रत्येक बच्चे में अलग प्रतिभा होती है उसी प्रतिभा के अनुसार बच्चे किसी क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं।
 

डीसी ने कहा कि नकल से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय बनता है। विद्यार्थियों को नकल से परहेज करना चाहिए। बच्चों को समझना होगा कि इन परीक्षाओं में नकल से पास होकर खुद अपने भविष्य को खराब करना है। आज प्रतियोगिता का जमाना है और बिना ज्ञान के प्रतियोगिता से पार पाना आसान नहीं है। नकल रहित परीक्षा समय की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि नकल हमारे बच्चों के लिए एक अभिशाप है और रोकने को के लिए सबको मिलकर कदम उठाने की जरूरत है। नकल को लेकर अभिभावकों को भी अपने बच्चों से बात करनी होगी और उन्हें उनके भविष्य को लेकर समझना होगा। सभी मिलकर कोशिश करेंगे तभी नकल रहित परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।