शुक्रवार को संस्था पदाधिकारियों ने स्कूल परिसर में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्हें अंतिम रूप प्रदान किया। इस दौरान आयोजन को लेकर गठित की गई विभिन्न टीमों को आवश्यक-दिशा निर्देश देते हुए सैनी सभा के प्रधान शशिभूषण सैनी ने कहा कि ओबीसी के बड़े नेता एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के रेवाड़ी आगमन को लेकर समाजबंधुओं के साथ-साथ आमजन में भी भारी उत्साह है। समारोह के आयोजन को लेकर गठित प्रचार कमेटी व सभा पदाधिकारी लगातार जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सभा पदाधिकारियों ने जैतपुर, मौजाबाद व कुतुबपुर स्थित शहर की अनेक बाहरी कालोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों को समारोह का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों से इस समारोह का आयोजन नहीं हो पा रहा था, लेकिन संस्था ने इस वर्ष इस आयोजन को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे। जबकि कुरुक्षेत्र से सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नायाब सिंह सैनी व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत बतौर अति विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव, ऑल इंडिया सैनी समाज के अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी व पूर्व अध्यक्ष श्रीपाल सैनी विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रोशनलाल सैनी, संरक्षक सूर्यकांत सैनी, हरिसिंह सैनी, धर्मेंद्र सैनी, सर्वेश सैनी, गिरधारीलाल, प्राचार्य अनिता यादव सहित स्कूल स्टॉफ सदस्यगण मौजूद रहे।