बावल थाना पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान अलवर जिले के ग्वाल्दा बम्बू की ढाणी निवासी अजीम खान के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि उक्त उद्घोषित अपराधी कसोला थाना के 2016 में गौ तस्करी के मामले में अदालत में गैरहाजिर होने पर अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए बावल थाना पुलिस ने उद्घोषित अपराधी अजीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।