Home पुलिस अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

70
0

जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रमोद उर्फ पी.के. निवासी पातुहेड़ा अवैध हथियार देशी कट्टा व गोलियाँ लेकर अपने गाँव पातुहेड़ा से इब्राहिमपुर रोड़ पर जा रहा है। जिसने भूरे रंग की शर्ट वा काला लोअर पहना हुआ है। सुचना को सही मानकर पुलिस टीम पातुहेड़ा से इब्राहिमपुर रोड़ पर पहुंची। जहाँ सड़क पर ग्राउण्ड के पास रास्ते में एक नौजवान लड़का बताए हुए कपड़े पहने जाता हुआ दिखाई दिया।

वह नौजवान लड़का पुलिस को देखकर एकदम खेतों की तरफ मुड़कर भागने लगा तो पुलिस ने उसको काबू करके नाम पता पुछा। उसने अपना नाम प्रमोद उर्फ पी.के. निवासी पातुहेड़ा थाना कसोला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर प्रमोद उर्फ पी.के. की लोअर की दाहिनी आंट से एक देशी कट्टा व लोअर की बांई जेब से 5 जिन्दा कारतुस तथा दो खाली कारतुस बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी पातूहेडा निवासी प्रमोद उर्फ पी. के. गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।