Home पुलिस अवैध देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

अवैध देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

58
0

अवैध देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कसोला थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शहबाजपुर खालसा निवासी महेश के रूप में हुई है।

 

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की गश्त के दौरान सुचना मिली की अमित निवासी शहबाजपुर खालसा कुछ देर बाद गुरुटेक सोसाइटी रेवाड़ी की तरफ से कसोला चौक पर आएगा। जिसके पास अवैध हथियार है तथा किसी वारदात की फ़िराक में है। सुचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक व्यक्ति गुरुटेक सोसाइटी रेवाड़ी की तरफ से आता दिखाई दिया तथा पुलिस की नाकाबंदी देखकर वापिस मुड़कर भागने लगा।

अवैध देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

जिसको पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ लिया तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसकी लोवर की जेब में एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी महेश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है।