थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत कानोड़ गेट चौकी पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 2090/- रुपए व अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला इन्द्रा कॉलोनी निवासी सचिन उर्फ काका के रुप मे हुई है।
जाँचकर्ता ने बताया कि बीती रात गस्त के दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति इन्द्रा कॉलोनी में शेरावाली माता के मंदिर के पास सट्टा खाईवाली कर रहा है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति सट्टा खाईवाली कर रहा था। जिसे पुलिस ने काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सचिन उर्फ काका निवासी इन्द्रा कॉलोनी रेवाड़ी बताया।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 2090/- रूपये व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।