परिवदेना समिति की बैठक में कुल 23 परिवाद रखे गए जिनमें से अधिकांश का समाधान संबंधित अधिकारियों के जवाब व परिवादी की सुनवाई के साथ कर दिया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित रहे परिवादों का अगली बैठक से पूर्व समाधान करना सुनिश्चित करें। रेवाड़ी में आयोजित परिवेदना समिति की बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव का पहुंचने पर डीसी यशेंद्र सिंह ने स्वागत किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में जो भी परिवाद रखे जाते हैं उन परिवादों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जाता है। प्रशासन की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारी व परिवादी के आपसी तालमेल के साथ परिवादी को संतुष्ट करते हुए समाधान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए गए हैं वे उन समस्याओं का अविलंब समाधान करें ताकि परिवादियों को राहत मिल सके और कष्ट निवारण की बैठक में ज्यादा परिवाद न आएं। परिवदेना समिति की बैठक मं रखे गए परिवादों की सुनवाई के बाद मौके पर ही अन्य शिकायतों का निवारण भी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
वीर सपूतों की धरती को नमन : यादव
आजादी अमृत महोत्सव के मद्देनजर परिवेदना समिति की बैठक में सामाजिक न्यय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि रेवाड़ी जिला वीरों की भूमि है और वे इस पावन धरा को नमन करते हैं। उन्होंने बताया कि देश भर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को गरिमामयी ढंग से मनाया जा रहा है और इस पुनीत अवसर पर देश के युवाओं को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों व वीर सपूतों की गौरवगाथा का ज्ञान कराने के साथ देशभक्ति का जज्बा सराबोर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश भर में 15 अगस्त 2023 तक जन जागरूकता मुहिम के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए युवा शक्ति को नई दिशा दी जा रही है।
प्रशासनिक स्तर पर परिवादी की समस्या का किया जा रहा है समाधान : डीसी
बैठक में डीसी यशेन्द्र सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं उन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आमजन की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करने बारे निर्देश दिए गए हैं और जो समस्याएं लंबित हों तो उन पर सजगता से कार्यवही करते हुए परिवादी की सुनवाई कर राहत पहुंचाई जा रही है।