Home हरियाणा नंबरदारों ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नंबरदारों ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

69
0

नंबरदारों ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बावल : नंबरदार एसोसिएशन बावल के सभी नंबरदारो  ने सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल को ज्ञापन सौंपा और मांग की गई कि उनकी नंबरदार ई बरकरार रखी जाए,  यह नंबरदारी प्रथा अंग्रेजों के समय से चली आ रही है, नंबरदार हर समय समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता है और कोई भी सरकार हो नंबरदार  जनता और सरकार के बीच में कड़ी का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि नंबरदार हमेशा सामाजिक कुरीतियों का पुरजोर खंडन करता है. नंबरदार एसोसिएशन ने सरकार से अपील की है कि उनकी नंबरदारी बरकरार रखी जाए .

 

इस मौके पर जिला प्रधान ओम प्रकाश नंबरदार, ब्लॉक प्रधान सुरजन सिंह नंबरदार , जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह नंबरदार, ब्लॉक सचिव संजय कुमार नंबरदार, उपप्रधान ब्लॉक सूबे सिंह नंबरदार  व अन्य नंबरदार साथी मौके पर मौजूद थे .  जिला प्रधान ओम प्रकाश नंबरदार, सचिव संजय कुमार नंबरदार ने कहा कि हम सरकार के सभी मंत्रियों के पास भी अपनी यह मांग रखेंगे कि नंबरदार ई प्रथा को बरकरार रखा जाए ।