ट्रांसपोर्ट विभाग ने एजेंसी संचालक को निर्देश दिए है कि अब बाइक खरीदने वालों को हर बाइक के साथ में दो हेलमेट निशुल्क दे . आप जानते ही है कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए दुपहिया वाहन पर हेलमेट जरूरी है। यदि एजेंसी संचालक हेलमेट नहीं देता तो उसके खिलाफ ट्रांसपोर्ट विभाग कार्रवाई करेगा और इस कार्य की निगरानी के लिए भी अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है।। निर्देशों की पालना के लिए समय-समय पर एजेंसी का निरीक्षण किया जाएगा। जो नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। दुपहिया वाहन की खरीद पर एजेंसी को दो हेलमेट निशुल्क देने होंगे।
इन आदेशों से पहले ही हरियाणा के परिवहन विभाग ने सभी जिला परिवहन अधिकारी व एसडीएम को पत्र लिखकर एजेंसियों की ओर से बाइक पर दो हेलमेट निशुल्क दिए जाने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही कहा कि प्रत्येक एजेंसी को आठ गुणा आठ का बाहरी गेट पर बोर्ड लगाना होगा जिसमें निशुल्क हेलमेट दिए जाने की जानकारी देनी होगी चाहिए। इन आदेशों की अनुपालना भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने 11 नवंबर को सिरसा के उपायुक्त को पत्र लिख दिया है। जिसमें कहा गया है कि दुपहिया वाहन पर सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए हेलमेट सबसे जरूरी है और यह ISI मार्का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिक से अधिक प्रचार किया जाए और सभी को हेलमेट की उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया जाए। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट व पुलिस विभाग की ओर से भी जागरूकता कार्यक्रम किए जाए।