Home हरियाणा अब हरियाणा में हर तरह के पशु पालने पर मिलेगी आर्थिक सहायता

अब हरियाणा में हर तरह के पशु पालने पर मिलेगी आर्थिक सहायता

58
0

अब हरियाणा में हर तरह के पशु पालने पर मिलेगी आर्थिक सहायता

पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा पशुओं की देखरेख एवं पालन के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा पशु पालन करने वाले किसानों को कार्यशील पूंजी प्रदान की जाएगी.

 

 

कितनी मिलेगी राशि

पशुपालकों को एक गाय के लिए ₹40783, भैंस के लिए ₹60249, प्रत्येक भेड़, बकरी के लिए  ₹4063 तथा सूअर के लिए ₹16249 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि भैंस के लिए यह राशि 6 महीने तथा भेड़, बकरी, सूअर के लिए 12 महीने में बराबर किस्तों में प्रदान की जाएगी. इस योजना में कुक्कुट तथा मत्स्य पालन को भी शामिल किया गया है.

 

 

किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

यदि पशुपालक किसान ने पहले से कोई डेरी का लोन या खेत के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है. तब भी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है .उन्होंने बताया कि पशु पालकों तक किसान क्रेडिट कार्ड पहुंचाने के लिए पशुपालन विभाग प्रतिबंध है और अधिक से अधिक पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए भी सभी बैंकों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

 

 

कितनी मिलेगी छुट

कोरोना महामारी के इस दौर में पशुपालकों के लिए यह योजना एक वरदान के समान है. इस योजना में ₹160000 तक की राशि बिना आज किसी जमानत के प्रदान की जाएगी ब्याज की दर साधारण 7% सालाना होगी. यदि पशुपालन ऋण का भुगतान समय पर कर देता है और 1 वर्ष के समय अवधि में एक बार ऋण मात्र शून्य कर देता है. तो ब्याज राशि पर 3% छूट की भी प्रावधान है. यह छूट ज्यादा से ज्यादा ₹300000 तक के ऋण पर दी जाएगी. ऋण राशि ₹300000 से अधिक होने का समय पर भुगतान न करने की स्थिति में ब्याज का भुगतान 12% सालाना की दर से करना होगा.

 

 

कैसे करें इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग

उन्होंने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड से बाजार में प्रचलित अन्य किसी साधारण डेबिट कार्ड की तरह किसी भी एटीएम मशीन से राशि निकलवाने हैं या बाजार से कोई भी खरीदारी करने के लिए प्रमाणित लिमिट के अनुसार प्रयोग किया जा सकता है. कोई भी पशु पालक जिस भी पशुओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है. उसे उन पशुओ के कान में 12 अंकों वाला टैग लगवाकर पंजीकरण एवं बीमा करवाना होगा. उसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक केवाईसी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करवाना होगा. उन्होंने बताया कि पशुपालकों को पशुओं की भिन्न-भिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार प्रत्येक महिने बराबर ऋण दिया जाएगा.

 

 

कैसे मिलेगा लाभ

उदाहरण के तौर पर यदि पशुपालक के पास दो गाय एवं एक भैंस है तो उसे बिना किसी जमानत के ₹141815 कार्य पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही मिल सकता है. जो उसे 6 महीने तक ₹23635 के बराबर किस्तों में मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पशुपालन विभाग एवं बैंक बराबर के हिस्सेदार हैं तथा लाभ उठाने के लिए पशुपालक किसी से भी संपर्क कर सकता है.