Home रेवाड़ी NHM कोरोना योद्धाओं ने हवन यज्ञ करके सरकार को चेताया

NHM कोरोना योद्धाओं ने हवन यज्ञ करके सरकार को चेताया

66
0

NHM कोरोना योद्धाओं ने हवन यज्ञ करके सरकार को चेताया

NHM कोरोना योद्धाओं ने हवन यज्ञ करके सरकार को चेताया |

कोरोना के कारण अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के आश्रित परिवार की मदद की मांग और एनएचएम कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांग को लेकर आज रेवाड़ी में एनएचएम कर्मचारियों  यानी कोरोना योद्धाओं ने हवन यज्ञ करके शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है .

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में एनएचएम कर्मचारियों ने कोरोना से मरने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ कर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है ..और सरकार से मांग की गई है कि मरने वाले स्वास्थ्यकर्मी के आर्श्रितों को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी सरकार दें .. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि वो संकट की इस घडी में वो अपने परिवार को छोड़कर दिन रात लगे हुए है ..लेकिन सेवा सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है .. उनकी मांग है कि सरकार एनएचएम की लंबित मांगों को मानते हुए हेल्थ वर्कर्स के हितों में भी फैसले लें .

          इस मौके पर मुख्य रुप से प्रधान पंकज यादव , उपप्रधान संतोष यादव ,  सचिव प्रवीण यादव ,  शर्मिला यादव ब्लाक मीरपुर प्रधान, राजेश खिच्ची ब्लाक बावल प्रधान, मुनेश यादव, शयामलाल शर्मा, भावना यादव, छिन्द्रपाल , ज्योती, प्रमिला, विजेन्द्र कुमार,डा0 गोविन्द ,डा0 सुरेन्द्र ,डा अमित रंजन, योगेश यादव, अरुण, रविन्द्र यादव, दिनेश, महेश, अजीत व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।