बावल में 19 करोड़ 75 लाख की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय के नए भवन का होगा निर्माण |
रेवाड़ी, 9 जून- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि राज्य सरकार ने जिला रेवाडी के बावल में राजकीय कन्या महाविद्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय का निर्माण लगभग 19 करोड़ 75 लाख की राशि की लागत से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय के निर्माण से बावल व आसपास के गांवों की कन्याओं को दूर स्थित महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अब नहीं जाना पडेगा और उन्हें अब नजदीक ही इस महाविद्यालय के माध्यम से उच्च शिक्षा दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार हर 20 किलोमीटर की दूरी पर एक महाविद्यालय खोला जाएगा ताकि राज्य में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को दूर ना जाना पड़े।