हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार मितल की अध्यक्षता में व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्षा जैन की देख रेख में शनिवार 11 दिसंबर 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
डालसा सचिव वर्षा जैन ने बताया कि इस लोक अदालत मे मोटर दुर्घटना मुआवजा, चैक बोउन्स, दिवानी मामले, बिजली के मामलें व अन्य मामलों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से विवादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है। लोक अदालत के माध्यम से निर्णित किये गये मामलों में आगे कोई अपील/पुनरीक्षण दायर नहीं की जा सकती, जिससे समय व धन की बचत होती है।
श्रीमती जैन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी ने एक हेल्पलाइन नम्बर 01274-220062 चलाया हुआ है जिसपर आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते है।