नैनो यूरिया की रेवाड़ी में बिक्री शुरू , जमीन की उर्वरक क्षमता बढ़ेगी , किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा |
रेवाड़ी जिले में नैनो यूरिया तरल के बिक्री हेतु प्रथम आगमन के अवसर पर इफको किसान सेवा केंद्र ,रेवाड़ी में संतुलित उर्वरक उपयोग हेतु जागरूकता अभियान एवं किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय SDM रेवाड़ी रविंद्र यादव जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कपूर सिंह, संयोजक कृषि विज्ञान केंद्र रामपुरा रेवाड़ी रहे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि डॉ दीपक यादव(SDAO,REWARI) , डॉ अनिल यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रामपुरा रेवाड़ी, आशीष पवार क्षेत्र अधिकारी इफको रेवाड़ी , आज्ञाराम चंदेल , कुलदीप , सिद्धार्थ तथा 50 से अधिक किसानो ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ रविंद्र यादव ने रेवाड़ी के किसान राम नारायण को नैनो यूरिया की पहली बोतल प्रदान करके की मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में इफको द्वारा किसान हितेषी योजनाओं के लिए इफको का धन्यवाद किया तथा विश्व में पहली नेनो यूरिया बनाने के लिए इफको का आभार प्रकट किया साथ ही किसान भाइयों को जानकारी दी की नेनो यूरिया का इस्तेमाल करके हम अपनी मृदा एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं साथ ही अधिक पैदावार भी ले सकते हैं और नैनो यूरिया माननीय प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुनी करने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।
डॉक्टर कपूर सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी साथ ही नैनो यूरिया के परीक्षण के परिणाम किसान भाइयों से साझा किए । डॉ दीपक यादव ने नैनो यूरिया की विशेषताओं से किसान भाइयों को रूबरू कराया और नैनो यूरिया के आगमन पर सभी किसान भाइयों को बधाई दी ।डॉ अनिल यादव ने इफको नैनो यूरिया तरल की विशेषताओं एवं उनके द्वारा लगाए गए परीक्षण हेतु ट्रायल की पूरी जानकारी दी तथा इफको की अन्य उत्पाद जैसे सागरिका, बायोफर्टिलाइजर ,जल घुलनशील उर्वरक की विस्तृत रूप से किसान भाइयों से जानकारी साझा की। आशीष पवार क्षेत्र अधिकारी इफको रेवाड़ी ने उपस्थित सभी अतिथि गणों एवं किसान भाइयों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। नैनो यूरिया अब सभी इफको किसान सेवा केंद्र सहकारी समिति एवं इफको बाजार पर बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगा।