स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर रेवाड़ी जिला के लोगों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के संबंध में जागरूक करने के लिए फूड एंड ड्रग्स विभाग द्वारा शहर के नागरिक अस्पताल परिसर में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री वैन पहुंच गई है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फूड टेस्टिंग मोबाइल वैन आमजन को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी देने के लिए अस्पताल परिसर में उपलब्ध रहेगी, जिसमें कोई भी नागरिक इस मोबाइल लैब से अपने खाद्य पदार्थों का सैंपल जांच करवा सकता है, उनके लिए उसी समय पर जांच रिपोर्ट तैयार करके दे दी जाएगी। प्रत्येक सैंपल के लिए नागरिक को 20 रूपए जांच रिपोर्ट के लिए देने होंगे।
डीसी ने बताया कि यह टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के संबंध में आम नागरिकों, थोक विक्रेताओं व दुकानदारों को जागरूक करने के साथ-साथ आमजन की खाने की आदतों तथा खाद्य पदार्थों को किस प्रकार संरक्षित किया जा सकता है इस बारे में विशेष प्रशिक्षण भी देगी।