रेवाड़ी अपडेट : रबी की फसल की बिजाई के लिए किसानों को खाद लेने के लिए धक्के खाने पड़ रहे है. वहीँ शासन – प्रशासन की खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. आज भी रेवाड़ी जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश kuकुमार ने अधिकारीयों के साथ बैठक की . जिस बैठक में सीएम फ़्लाइंग की संयुक्त टीम और डीएसपी को खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए चेकिंग और राजस्थान की सीमा पर नाके लगाने के निर्देश दिए गए.
डीसी यशेंद्र सिंह ने खाद वितरण प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि 27 व 28 अक्टूबर को 1100 एमटीखाद की खेप रेवाड़ी को मिलेगी. इसलिए कहीं भी खाद की कालाबाजारी ना हो उसके लिए पुलिस , सीएम फ़्लाइंग , तहसीलदार, और कृषि अधिकारी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है. साथ ही कहीं भी गड़बड़ी या कालाबाजारी सबंधित की सूचना देने के लिए कृषि विभाग के दो नम्बर 9416130866 व 9466042005 जारी किये है . जिनपर 24 घंटे कभी भी कॉल करके सूचना दी जा सकती है.