Home रेवाड़ी जूनियर इंजिनियर के साथ मारपीट करने, अपहरण करने तथा जान से मारने...

जूनियर इंजिनियर के साथ मारपीट करने, अपहरण करने तथा जान से मारने की धमकी देने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

72
0

जानकारी देते हुए जांचकर्ता एएसआई प्रहलाद ने बताया की विकास कुमार चौहान निवासी ग्राम दसावा पोस्ट बजहरा जिला संत कबीर नगर यूपी ने अपनी शिकायत में बताया की 08 फरवरी को सुबह करीब 09.00 बजे मैंने देखा कि कंपनी का एक कर्मचारी झुंझुनू जिले के नालपुर निवासी प्रवीन कुमार अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहा था। जिसकी लापरवाही के कारण किसी व्यक्ति कि जान जा सकती थी। मैंने उस कर्मचारी प्रवीण को समझाया कि इस तरह कि लापरवाही से किसी की जान जा सकती है। मैंने उससे कहा की प्रत्येक पार्ट को प्रोसेस के अनुसार चेक करके ही आगे भेजे। मेरे इतने कहने के बाद ही प्रवीण ने अपने ग्लव्स फेंक दिये और बोला मैं काम नहीं करूंगा और तुम बाहर निकलना मैं तुम्हें देखुगा। मैंने इस संबंध मे अपने सीनियर अधिकारी को बता दिया था।

12 फरवरी को रात के समय कंपनी की बस से कंपनी के गेट के बाहर उतरा तो उसी समय वह कर्मचारी प्रवीण मेरे पास आया और मुझे बातो मे उलझाने लगा तथा इसी दौरान प्रवीण के साथी लगभग 5-6 लडके मेरे पास आये और मुझे जबरदस्ती प्रवीण के कहने पर खींच कर अधेरे कि तरफ ले गये। वहां सभी ने मेरे साथ मारपीट की तथा मुझे वहां से किडनैप करके जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने लगे। मेरे शोर मचाने पर बस के ड्राइवर तथा कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने भागकर मुझे उनसे छुडवाया। उसी समय प्रवीण व उसके साथी बोल रहे थे कि आज तो बच गया तुझे बाद मे जान से मारेंगे कहते हुए वहां से भाग गए।

पुलिस ने विकास कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी राजस्थान के झुंझुनू जिले के नालपुर निवासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।