Home हरियाणा सुरक्षित हरियाणा महामारी अलर्ट : स्वीमिंग पूल और स्पा अभी बंद रहेंगे

सुरक्षित हरियाणा महामारी अलर्ट : स्वीमिंग पूल और स्पा अभी बंद रहेंगे

72
0

सुरक्षित हरियाणा महामारी अलर्ट : स्वीमिंग पूल और स्पा अभी बंद रहेंगे

सुरक्षित हरियाणा महामारी अलर्ट : स्वीमिंग पूल और स्पा अभी बंद रहेंगे 

कोरोना का ख़तरा अभी कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है इसलिए सरकार द्वारा अभी सुरक्षित हरियाणा महामारी अलर्ट के आदेशों को 5 जुलाई तक ओर बढ़ा दिया गया है. हालांकि कुछ गतविधियों को छोड़कर करीबन सभी गतविधियों को नियम शर्तो पर शुरू करने की अनुमति दी जा चुकी है . लेकिन आंगनबाड़ी सेंटर 31 जुलाई तक बंद रखने का फैलसा लिया है और स्वीमिंग पूल और स्पा सेंटर्स को भी अभी बंद रखने के आदेश दिए है .

सुरक्षित हरियाणा महामारी अलर्ट के तहत जारी गाइडलाइन में और क्या आदेश सरकार की तरफ से जारी किया गया है वो इस लैटर में पढ़ सकते है .