कोसली से बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सड़क पर बैठे किसान संगठन से जुड़े लोगों को राजनितिक दलाल बताते हुए एक फिर किसान आन्दोलन को कांग्रेस का अजेंडा बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली – जयपुर हाइवे पर हरियाणा की सीमा पर बैठे किसान संगठन के लोगों को राजस्थान सरकार ने संरक्षण दे रखा है. और उधर पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह आन्दोलनकारियों को दिल्ली और हरियाणा में आन्दोलन करने की सलाह देते है . जिससे साफ़ है कि धरने पर बैठे किसान नहीं राजनितिक दलाल है. और किसान आन्दोलन के नाम पर कांग्रेस का अजेंडा चल रहा है.
उन्होंने कहा कि पंजाब और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. जहाँ किसी फसल का भाव किसानो को नहीं मिल रहा है . फसल का नुकसान होता है तो मुआवजा ना के बराबर मिलता है. और बिजली के बिल काफी ज्यादा है . लेकिन हरियाणा में काफी किसान हितेषी योजनायें सरकार ने चलाई हुई है. और मोदी सरकार ने आजतक के इतिहास में जो किसानों के लिए किया है . वो वो अबतक रही किसी सरकार ने नहीं किया गया.
कोसली विधायक ने रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव के उस बयान पर भी पलटवार किया .जिसमें चिरंजीव राव ने कहा था कि हरियाणा सरकार दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव कर रही है. लक्ष्मण यादव ने कहा कि चिरंजीव राव के दादा – पिता और अब वो खुद विधायक है . जिन्होंने 45 वर्ष राज करने के बावजूद इलाके की जनता के साथ न्याय नहीं किया.