थाना खोल पुलिस ने 16 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसे शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव बोडियाकमालपुर निवासी प्रमोद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। जाँचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 11 सितम्बर को मेरी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 सितम्बर को नाबालिक लड़की को बरामद करके लड़की का मैडिकल करवाकर मजिस्ट्रेट के सम्मुख उसके ब्यान करवाए गए। ब्यान व मैडिकल रिपोर्ट के आधार पर
दुष्कर्म की पुष्टि होने पर मामले मे पोस्को एक्ट व भारतीय दण्ड सहिंता कि धारा जोड़ी गई थी तथा पीड़ित नाबालिक लड़की को उसके वारसान के हवाले किया गया था।
उसके बाद मामले मे सलिंप्त एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया टेम्पो भी बरामद करके उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। थाना खोल पुलिस ने सोमवार को मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दूसरे साथी आरोपी प्रमोद उर्फ सोनू निवासी बोडिया कमालपुर जिला रेवाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है।