श्री खाटू श्याम जी मेले में पहुँचने के लिए भक्तों को रेल यात्रा सुविधा देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को संचालन किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर से जींद और जींद से जयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है. जो ट्रेन का वाया रेवाड़ी संचालन होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 09711 जयपुर-जींद मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप) जयपुर से 06.45 बजे रवाना होकर 14.25 बजे जींद पहुँचेंगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09712, जींद-जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप) जींद से 15.25 बजे रवाना होकर 22.30 बजे जयपुर पहुँचेगी। इस रेलसेवा में 08 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बे होगे।
समय-सारणी निम्नानुसार रहेगी:-