जानकारी अनुसार, गांव सुठाना निवासी दिनेश गुर्जर ने किराना की दुकान की हुई है।जहाँ पर 14 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर के जरिए 5 किलोग्राम के छोटे गैस सिलेंडर में गैस भरने का काम करता है। क्योंकि औद्योगिक कस्बा बावल के गांव सुठाना में बड़ी संख्या में फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक रहते हैं। इस अवैध कारोबार के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी।
सूचना के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी बावल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर गजेन्द्र को दी। इसके बाद इंस्पेक्टर को साथ लेकर पुलिस ने गांव सुठाना में दिनेश गुर्जर की दुकान पर रेड की तो वह 5 किलोग्राम के सिलेंडर में गैस भरते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से 14 खाली सिलेंडर और 5 बड़े घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए।
कसौला थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर गजेन्द्र यादव की शिकायत पर आरोपी दिनेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बावल के आसपास एरिया में गैस एजेंसियों से सेटिंग करके बड़ी संख्या में सिलेंडर बाहर निकलते हैं और फिर कालाबाजारी करने वाले लोग इन्हें होटल, मैरिज पैलेस में सप्लाई करते हैं।