Home रेवाड़ी Indian Railway: अब 38 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा को...

Indian Railway: अब 38 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा को किया गया बहाल

81
0

रेलवे ने कोरोना काल में रेलवे से मिलने वाली कई सुविधाओ बिस्तर से लेकर खाने तक पर पाबन्दी लगा दी इसी के साथ ही कोरोना के समय ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा को बंद कर दिया गया था लेकिन अब इन रियायती सुविधाओं पर लगी पाबंदियां धीरे-धीरे हटने लग गयी है। रेलवे प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल क्षेत्र से संचालित होने वाली 178 ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा को बहाल कर दिया है। इसमें 30 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन से संचालित हो रही है और 8 ट्रेनें यहां से होकर गुजरती है। इन पाबंदियों के हटाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी

दिल्ली की ओर जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों में सुविधा बहाल

रेवाड़ी जंक्शन से दिल्ली के लिए पैसेंजर ट्रेनों में अभी तक रेलवे की तरफ से केवल चार ही ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा को बहाल किया गया था। अब रेलवे ने दिल्ली के लिए संचालित होने वाली 10 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में इस सुविधा को बहाल कर दिया। ऐसे में अब दिल्ली रूट की लगभग सभी पैसेंजर ट्रेनों में यह सुविधा बहाल हो गई है।

इसका सर्वाधिक लाभ रेवाड़ी से प्रतिदिन दिल्ली-गुड़गांव, पटौदी, फरूखनगर जाने वाले दैनिक यात्रियों को मिलेगा। दिल्ली रूट पर सर्वाधिक 10 हजार से भी अधिक दैनिक यात्री है। इसके अलावा 3 हजार से भी अधिक दैनिक यात्री अलवर रूट, 1 हजार से अधिक दैनिक यात्री कोसली रूट पर है। महेंद्रगढ़, नारनौल रूट पर भी दैनिक यात्रियों की तादाद काफी अच्छी है। अधिकारियों के अनुसार रेवाड़ी जंक्शन से सभी दिशाओं में जाने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या लगभग 20 हजार है।

इन ट्रेनों में बहाल की है सुविधा

रेलवे प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ट्रेन नंबर 14725 भिवानी-मथुरा एक्सप्रेस, 14726 मथुरा-भिवानी एक्सप्रेस, 14729 रेवाड़ी-फाजिलका एक्सप्रेस, 14730 फाजिलका-रेवाड़ी एक्सप्रेस,14733 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस,14734 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 19723 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस, 19724 रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस, 19725 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस,19726 रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस में एमएसटी सुविधा शुरू कर दी है। इसी तरह 14823 जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस,14824 रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस, 14825 हिसार-जयपुर एक्सप्रेस,14826 जयपुर-हिसार एक्सप्रेस,19791जयपुर-हिसार एक्सप्रेस,19792 हिसार-जयपुर एक्सप्रेस 04781 बठिंडा-रेवाड़ी स्पेशल,04782 रेवाड़ी-बठिंडा स्पेशल, 04787 भिवानी-रेवाड़ी स्पेशल, 04788 रेवाड़ी-भिवानी स्पेशल, 04789 रेवाड़ी-बीकानेर स्पेशल,04790 बीकानेर-रेवाड़ी स्पेशल, 09735 फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल,09736 रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल, 04835 हिसार-रेवाड़ी स्पेशल, 04836 रेवाड़ी-हिसार स्पेशल, 14085 तिलकब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस,14086 सिरसा-तिलकब्रिज एक्सप्रेस, 04435 रेवाड़ी-मेरठ स्पेशल,04436 मेरठ-रेवाड़ी स्पेशल, 04469 रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल,04470 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल 04097 रेवाड़ी-रोहतक डेमू,04098 रोहतक-रेवाड़ी डेमू, 04283 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल एक्सप्रेस, 04433 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल, 04434 रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल, 04990 रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस में सुविधा बहाल कर दी है। यात्री इन ट्रेनों के लिए अब एमएसटी बनवा सकेंगे।