रेवाड़ी शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या नासूर बनी हुई है. आयें दिन लोग बेसहारा पशुओं के कारण चोटिल हो रहे है. पिछले वर्षो में तो रेवाड़ी में तीन लोगों की बेसहारा पशु जान भी ले चुके है. लेकिन इस सबके बावजूद शहर की सड़क से बेसहारा पशुओं की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है. सोमवार को रेवाड़ी नगर परिषद की हाउस की बैठक में बेसहारा पशुओं का मुद्दा भी पार्षदों ने जोरशोर से उठाया गया. यहाँ एक महिला पार्षद ने अधिकारियों को घूब खरी खरी सुनाई.
पार्षदों ने कहा कि आज हालात ये है कि लोगों को घर से निकलने में डर लगता है. हर गली- मौहल्ले बेसहरा पशुओं का जमावड़ा रहता है. पार्षदों ने कहा कि लाखों रूपए पशुओं को पकड़ने के नाम पर खर्च दिखाएँ गए है. लेकिन ग्राउंट पर पशुओं की संख्या कम नहीं हुई है. जिसके जवाब में नगर परिषद् के ईओ अभे सिंह ने हाउस की बैठक में जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने 600 से ज्यादा पशुओं को पकड़कर नंदीशाला और गौशाला भिजवाया है. उन्होंने शहर में बेसहरा पशुओं की संख्या कम ना होने पर कहा कि राजस्थान से आने वाले पशुओं के झुण्ड में से कुछ पशुओं को यहाँ छोड़ दिया जाता है.इसलिए समस्या ज्यादा बढ़ गई है.
ईओ के जवाब से पार्षद संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने बेसहारा पशुओं के पकड़ने के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर अधिकारियो की कार्यशैली पर सवाल उठायें. आपको बता दें कि हाल में ही पूर्ण नगर में दादी –पोती सांड के कारण चोटिल हो चुकी है. सेक्टर चार में भी एक कम्पनी कर्मचारी को सांड ने उठा –उठाकर पटका था और एक वार्ड पार्षद की गाड़ी के सामने सांड आने से वो घायल हो गई थी. इसलिए सभी पार्षदों ने बेसहरा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.