डीसी ने दिए निर्देश , नागरिक अस्पताल में आईसीयू बनाने की तैयारी करें स्वस्थ्य विभाग |
रेवाड़ी, 7 जून। डीसी यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 20 जून तक सर शादी लाल नागरिक अस्पताल रेवाडी में 8 बैड का आइसीयू तैयार करें। डीसी यशेन्द्र सिंह आज जिला सचिवालय सभागार में कोविड प्रबंधन के कार्यो को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा जारी की गई 41 लाख रूपए की धनराशि का जनहित में प्रयोग करें। और आईसीयू के लिए जो भी जरूरत हो उसके लिए हमें बताएं ताकि हम आपको इसके लिए सामान दिलवा सकें।
यशेन्द्र सिंह ने कहा कि नागरिक अस्पताल में आईसीयू बैड का होना जरूरी है, ताकि जरूरत पडऩे पर गरीब लोग भी अपना ईलाज करवा सके। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में 21 जून तक ऑक्सीजन जनरेटर इंस्टालेशन का कार्य पूरा हो जाएगा, इससे भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, सीटीएम रोहित कुमार, सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार, पीएमओ डॉ सुशील माही, डॉ विजय प्रकाश, डॉ अशोक, डॉ दीपक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।