Home शिक्षा Good news: हरियाणा में जल्द ही मिलेंगे मुफ्त टैबलेट

Good news: हरियाणा में जल्द ही मिलेंगे मुफ्त टैबलेट

79
0

Good news: हरियाणा में जल्द ही मिलेंगे मुफ्त टैबलेट

हरियाणा सरकार 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जल्द ही मुफ्त टैबलेट देगी। स्कूलों के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की खरीद का टेंडर हो चुका है। टैलबेल खरीद का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में टैब देने की घोषणा की थी. इस घोषणा को पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.जो कि अब पूरी हो चुकी है. प्रदेश सरकार ने 560 करोड़ रुपए की लागत से 5 लाख टैबलेट खरीदने का टेंडर जारी किया था.

https://t.co/bcNdG3fslx

शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया था कि अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे. सबसे पहले इसकी शुरुआत11 वीं व 12 वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे, जिसके लिए पिछले दिनों हाई पावर पर्चेज कमेटी में टैब खरीदने के एजेंडे पर मोहर लगाई गई थी.लेकिन अब सरकार 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट देगी.

Good news: हरियाणा में जल्द ही मिलेंगे मुफ्त टैबलेट

पायलट प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा सरकार ने शुरुआत में 5 जिलों का चयन किया था. इनमें अंबाला, करनाल, जींद, गुरुग्राम और फरीदाबाद हैं.जिसमें छात्रों को टैबलेट देकर उसमें इस्तेमाल के दौरान आने वाली कमियों को नोट किया जाएगा. जिसे दूर करने के बाद ही छात्रों को योजना के तहत टैबलेट वितरित किए जाएंगे.