उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में बुजुर्गों को मजबूत स्तंभ माना गया है। परिवार एवं समाज के सभी बुजुर्गों के प्रति आदर भाव तथा उनकी सेहत व सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने यह बात अंतरराष्ट्रीय वृद्घजन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आस्था कुंज स्थित वृद्घाश्रम का दौरा करते हुए कही।
उपायुक्त ने वृद्घाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का कुशल क्षेम जाना और वृद्घजन दिवस की शुभकामनाएं दी। बुजुर्गों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने उनके स्वास्थ्य तथा यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाए। बुजुर्गों ने भी उपायुक्त के समक्ष खुलकर अपनी बातें रखीं। आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं पर संतोष जताया।
उन्होंने बताया कि दुनियाभर में पहली अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्घजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र में पारित एक प्रस्ताव के उपरांत पहली अक्टूबर 1991 से यह दिवस मनाया जाने लगा। इस दिन हम सभी को ना सिर्फ बुजुर्गों के प्रति उदार होने का संकल्प लेना चाहिए, बल्कि बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। बुजुर्गो को हैप्पी व हेल्दी लाइफ के लिए समर्पित सेवा भाव हम सभी की जिम्मेवारी है।