Home शिक्षा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में रेवाड़ी राज इंटरनेशल स्कूल का शानदार प्रदर्शन,...

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में रेवाड़ी राज इंटरनेशल स्कूल का शानदार प्रदर्शन, 74 बच्चों ने किया क्वालीफाई 

64
0

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में रेवाड़ी राज इंटरनेशल स्कूल का शानदार प्रदर्शन, 74 बच्चों ने किया क्वालीफाई 

भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में रेवाड़ी जिले के राज इंटरनेशल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल में पढने वाले 89 बच्चों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से 74 बच्चों ने एक्जाम क्वालीफाई किया है. बच्चों की इस एचीवमेंट पर राज इंटरनेशल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिस कार्यक्रम में बच्चों के सम्मान के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी सम्मान किया गया. इस मौके पर अभिभावकों ने कहा कि स्कूल के टीचर्स की मेहनत के कारण ही उनके बच्चे सफल हो पायें है. जिसके लिए वो स्कूल के आभारी है.

 

आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एडमिशन एग्जाम NTA9 जनवरी को करायें थे. ये परीक्षा क्लास 6th और 9th में एडमिशन के लिए कराई गई थी. जिस परीक्षा में रेवाड़ी जिले के करीबन 4800 बच्चों ने हिस्सा लिया था. जिनमें रेवाड़ी के राज इंटरनेशल स्कूल में पढने वाले 89 बच्चों ने भी परीक्षा दी थी और उनमें से 74 बच्चों ने सफलता हाँसिल की है.

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में रेवाड़ी राज इंटरनेशल स्कूल का शानदार प्रदर्शन, 74 बच्चों ने किया क्वालीफाई 

स्कूल के डायरेक्टर हेमंत सैनी ने कहा कि क्लास 6th   के लिए उनके स्कूल के 68 बच्चों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 54 बच्चों ने सफलता हाँसिल की है. जबकि 9th के लिए 21 बच्चों में से 20 बच्चों ने परीक्षा पास की है.