इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर रेवाड़ी में दिनांक 19 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 10 बजकर 30 मिनट पर राज्यपाल व इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय पधारेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा सर्वप्रथम वृक्षारोपरण किया जाएगा। जिसके बाद यूनिवर्सिटी वाटर वर्क्स की आधारशिला रखी जाएगी। इसके पश्चात लाईब्रेरी गेट का अनावरण किया गया व पुस्तकालय में साराभाई विडियो कान्फ्रेंस प्रयोगषाला का उदघाटन और पुस्तकालय में ही शोध छात्रों के साथ पारस्परिक विचार-विमर्ष किया जाएगा तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस व श्री अटल बिहारी वाजपेयी चित्र का भी अनावरण किया जाएगा।
इसके बाद माननीय राज्यपाल भेषज प्रयोगषाला का भी दौरा करेंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ ने बताया कि माननीय राज्यपाल द्वारा किए जाने विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन व अनावरण हेतु तैयारियों के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और उनकी स्वागत के लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके आगमन के लिए विश्वविद्यालय प्रषासन पूरी तन्यमयता से लगा हुआ है। प्रो. ममता कामरा, शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता मुख्य समन्वयक की भूमिका निभा रही है।