Home हरियाणा किसानों को कुल खर्च पर 75प्रतिशत की सब्सिडी दे रही सरकार,पढ़े डिटेल

किसानों को कुल खर्च पर 75प्रतिशत की सब्सिडी दे रही सरकार,पढ़े डिटेल

81
0

किसानों को कुल खर्च पर 75प्रतिशत की सब्सिडी दे रही सरकार,पढ़े डिटेल

डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती आबादी के कारण पानी की उपलब्धता की चुनौती के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने जल संरक्षण के लिए अनेक कारगर कदम उठाएं हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच के फलस्वरूप हरियाणा सरकार द्वारा जल संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जल ही जीवन है और प्रदेश में जल की उपलब्धता कैसे अधिक से अधिक हो, इसके लिए हरियाणा सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

माइक्रो इरिगेशन अपनाने के लिए भी किसानों को प्रोत्साहन

उपायुक्त ने बताया कि वहीं प्रदेश में किसानों को माइक्रो इरिगेशन अपनाने के लिए भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सूक्ष्म सिंचाई के उपकरणों पर सरकार द्वारा खासा अनुदान दिया जा रहा है। खेत में तालाब निर्माण के लिए किसान को कुल खर्च पर 70 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी और उसे केवल 30 प्रतिशत राशि ही देनी होगी। इसी तरह 2 एचपी से 10 एचपी तक की क्षमता वाले सोलर पंप की स्थापना के लिए किसान को 25 प्रतिशत राशि देनी होगी और उसे 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। सूक्ष्म सिंचाई से ना केवल किसानों को पूरा पानी मिलेगा, बल्कि आगामी कई सालों तक खेती के लिए पर्याप्त पानी का पक्का प्रबंध हो जाएगा।

किसानों को कुल खर्च पर 75प्रतिशत की सब्सिडी दे रही सरकार,पढ़े डिटेल

मेरा पानी मेरी विरासत योजना भी जल संरक्षण में काफी अहम

डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जल संरक्षण के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। मेरा पानी मेरी विरासत योजना भी जल संरक्षण में काफी अहम भूमिका निभा रही है। हरियाणा सरकार की इस अनूठी योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत धान के स्थान पर कम पानी से तैयार होने वाली अन्य वैकल्पिक फसलों को अपनाने पर किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती है।