रेवाड़ी में एक व्यक्ति से उधारी की रकम लौटने के बहाने 35 हजार रूपए की ठगी की गई।ठग ने फ़ोन पे पर लिंक भेज कर और खाते से संबंधित जानकारी जुटाकर उसके अकाउंट से 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। बावल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार बावल के वार्ड नंबर-2 स्थित वाल्मिकी मोहल्ला निवासी वेदप्रकाश के पिता जगदीश ने गांव बधवाना निवासी धर्मबीर को 41 हजार रुपए उधार दिए थे। जिसके बाद एक दिन धर्मबीर का वेद प्रकाश के पास फोन आया कि वह उसके पिता के उधार दिए पैसे वापिस लौटाना चाहता है। जिसके बाद उसने कहा कि वह अपने फ़ोन-पे नंबर बता दे वह किसी और व्यक्ति से उसके पैसे उसके खाते में डलवा देगा।
जिसके कुछ दिन बाद में उसके पास कॉल आई और उसने खुद को धर्मबीर बताते हुए फोन-पे पर पैसे भेजने की बात की। साथ ही शातिर ने कहा कि उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया है। उस पर क्लिक करने के बाद जानकारी एड करते ही पैसे उनके खाते में आ जाएंगे। वेद प्रकाश ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो पैसे आने की बजाए पहली बार में उसके खाते से 15 हजार, दूसरी बार 5 हजार और फिर तीसरी बार 15 हजार रुपए कट हो गए।
जैसे ही खाते में पैसे आने की बजाए कटने लगे तो उसने तुरंत उसी नंबर पर संपर्क किया तो नंबर ऑफ मिला। उसने तुरंत बैंक में जाकर पता कि तो पता चला कि उसके साथ किसी ने फ्रॉड किया है। वेदप्रकाश ने बैंक से अपने अकाउंट की डिटेल निकलवाकर पुलिस को शिकायत दी। बावल पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस उस बैंक खाते की भी जांच कर रही है, जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए है।