जांचकर्ता ने बताया कि थाना माडल टाउन पुलिस को सूचना मिली कि 4-5 लोग ताशो पर पैसे लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना के बाद पुलिस की टीम झुग्गी नजदीक श्याम वाटिका पहुंची, जहां 4-5 व्यक्ति ताशों के पत्तो पर पैसे लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को काबू कर लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जाकिर निवासी करहेली थाना करहेली ईलाहबाद युपी, दुसरे ने अपना नाम सन्नी निवासी धक्का बस्ती रेवाडी, तीसरे ने मुनीरुल मुण्डल निवासी 24 परगना थाना बदुरिया पश्चिम बंगाल, चौथे ने अपना नाम रबिउलशाह R/O भगवनपुर पश्चिम बगांल व पाचवे ने अपना नाम लालटुखान निवासी भगवनपुर थाना भगवनपुर पश्चिम बंगाल बताया। पुलिस ने मौके से 6300 रुपये व 52 ताश कार्ड भी बरामद कर लिए। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।