दमकल कर्मियों ने बताया कि बुधवार की रात को गांव निवासी ईश्वर सिंह के मकान के पास लगे ट्रांसफार्मर में चिंगारी उठने से पास डाले हुए ईंधन में आग लग गई। कुछ ही देर में आग बढ़ गई और बाद में वहां महाबीर, श्रीराम, हरीश, रामपत, शेरसिंह, सुभाष के परिवार द्वारा डाले ईंधन को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख ईश्वर ने दमकल केंद्र व थाना धारूहेड़ा पुलिस को सूचना दी।
आग लगने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से भड़क गई। ईंधन घरों के पास ही रखा हुआ होने से आग फैलते हुए वहां बने मकानों तक पहुंच गई। आग से पहले निर्माणाधीन मकान की सैटरिंग को अपने चपेट में ले लिया ।
घरों तक पहुंची आग को बुझाने के प्रयास में गांव निवासी रामपत व रामनिवास के झुलसने की जानकारी सामने आई है। वहीं इसकी वजह से कई घरों की बिजली की केबल, पानी की टंकी, कूलर व अन्य घरेलू सामान जल गया। धारूहेड़ा व खुशखेड़ा से पहुंची दमकल की टीमों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।