Home राष्ट्रीय Indian Railways: आज से कुछ ट्रनों में होगा कम किराया, रेलवे ने...

Indian Railways: आज से कुछ ट्रनों में होगा कम किराया, रेलवे ने दी कुछ और भी राहत

84
0

Indian Railways: आज से कुछ ट्रनों में होगा कम किराया, रेलवे ने दी कुछ और भी राहत

ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. आज से रेल यात्री 31 ट्रेनों में अनरिजर्वड टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. दरअसल भारतीय रेलवे ने उन सभी ट्रेनों को बहाल करने का आदेश दिया है जो Covid-19 महामारी से पहले चल रही थीं.

 

 

रेलवे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ट्रेनों के ऑपरेशन पर कई पाबंदियां लगाई थीं. अब वे सभी पाबंदियां वापस ले लिए गए हैं. जाहिर है इससे रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा. इस घोषणा के बाद उन्हें जनरल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कम किराया देना होगा. हालांकि, पैसेंजर्स को अभी भी यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

 

 

महामारी के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल कैटेगरी में ट्रेनें चलाना शुरू किया था. इन स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेन से ज्यादा होता है. मेल एक्सप्रेस के लगभग 70 प्रतिशत यात्री ट्रेनों को ये दर्जा दिया गया है. इनमें सफर करने के लिए पैसेंजर्स को ज्‍यादा किराया चुकाना पड़ता था.

 

 

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा 

-हेमकुंट एक्सप्रेस
-देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस
-जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस
-होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
-चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
-फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का
-ऊंचाहर एक्सप्रेस
-अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर
-दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर
-बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी
-बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
-बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर
-देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस
-देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
-दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस
-जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस
-नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
-मोगा इंटरसिटी
-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
-वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस