Home पुलिस यात्री कृपया ध्यान दें.. ऑटो में घूमती है महिला चोर , रंगे...

यात्री कृपया ध्यान दें.. ऑटो में घूमती है महिला चोर , रंगे हाथों काबू

66
0

यात्री कृपया ध्यान दें.. ऑटो में घूमती है महिला चोर , रंगे हाथों काबू

रेवाड़ी शहर में चलने वाले ऑटो में महिला चोर अपने शिकार की तलाश में घुमती रहती है. जब कहीं उनका दावं बैठता है वो नगदी या सामान झट से चोरी कर फरार हो जाती है. और ऑटो में सवार यात्री को उसकी भनक तब लगती है जो वो खुद ऑटो से उतरते है.  लेकिन शनिवार को ऑटो चालक की सुझबुझ से  दो महिला चोरों को चोरी करते रंगे हाथों काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

 

आपको बता दें कि रेवाड़ी शहर में सर्कुलर रोड पर चलने वाले ऑटो में इस तरह की घटनाएँ अक्सर सामने आती रही है. और काफी बार महिला चोरों को रंगे हाथों काबू भी किया गया है. शनिवार को शहर की एक महिला सर्कुलर रोड़ स्थित ट्रोमा सेंटर से ऑटो में सवार हुई. जैसे ही ऑटो झज्जर चौक पहुँचा दो महिलायें ऑटो में और सवार हो गई. जिन्होंने ब्लेड से बैग को काटकर पैसे चोरी करने की कोशिस की . लेकिन ऑटो चालक की नजर शातिर महिला चोरों पर पड़ गई. और तुरंत दोनों महिला चोरों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

 

इस मामले में महिला की शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों महिलायें अपना नाम पता नहीं बता रही है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि ये महिला चोर कहाँ की रहने वाली है. और चोरी की वारदातें वो कब से कर रही है. और चोरी की वारदातें करने वाले इस गिरोह में कितने लोग शामिल है.

 

बहराल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. ऐसे में यात्री कृपया ध्यान दें कि कहीं भी आपकी जेब कट सकती है. खास तौर पर रेवाड़ी शहर में ऑटो में चलने वाले यात्री ज्यादा सतर्क रहें.