मंडियों में सरसों की नई फसल आनी शुरू हो गई है.किसानो को इस बार भी सरसों की फसल का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से अधिक मिल रहा है. अनाज मंडियों में पिछले साल शुरुआत में जहां किसानों को सरसों का भाव 4000 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल मिला था. लेकिन इस बार शुरू में ही 6000 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है.
सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ उन्हें बागवानी और कम लागत वाली फसलों की बिजाई के लिए प्रोत्साहित कर रही है. किसानों को प्रदेश सरकार की ओर से इस तरह की खेती करने पर कई तरह की सुविधाएं तो दी ही जा रही है, साथ ही हर साल इनके न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी की जा रही है. पिछले साल सरसों का एमएसपी जहाँ 4650 रुपए प्रति क्विंटल था वहीं इस बार इसे बढ़ाकर 5050 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.जिससे इस साल सरसों के रकबे में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है.
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने बताया कि गत वर्ष जिला भर में तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ही सरसों की बिजाई की गई थी लेकिन इस बार सरसों का रकबा बढ़कर 10 हजार हेक्टेयर के पार पहुंच गया है. एमएसपी से भी ज्यादा भाव मिलने पर किसानों का रुझान सरसों की ओर बढ़ा है.
थानेसर की नई अनाज मंडी के आढ़ती दयाल चंद ने बताया कि काली सरसों का भाव 6 हजार से 6200 रुपये तक चल रहे हैं, जबकि पीली सरसों सात हजार से 7200 रुपये तक बिक रही है. पिछले साल के मुकाबले इस बार सीजन की शुरुआत में ही किसानों को एक हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल तक अधिक भाव मिल रहा है, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है.