Home हरियाणा उद्यमियों को इस पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, हर उद्योग का होगा...

उद्यमियों को इस पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, हर उद्योग का होगा यूनिक एचयूएम नंबर

73
0

उद्यमियों को इस पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, हर उद्योग का होगा यूनिक एचयूएम नंबर

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम-एचयूएम व उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसमें नए उद्यम रजिस्ट्रेशन के साथ पुराने उद्योग आधार मेमोरेंडम भी किया जाएगा। यह हरियाणा सरकार द्वारा सभी उद्यमों को एक मंच पर लाने की अनूठी पहल है। जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम केंद्र संयुक्त निदेशक संदीप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी एमएसएमई उद्यमियों तक इनका लाभ पहुंचाने के लिए जिला एमएसएमई कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसमें जिला में स्थापित सभी एमएसएमई उद्योगों को एक प्रमुख पहचान पंजीकरण संख्या प्रदान की जाएगी, जिससे सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग अनेक प्रकार के अनुदान सब्सिडी स्कीमों का लाभ उठा सकें।

उद्यम रजिस्ट्रेशन एमएसएमई क्षेत्र को मिलने वाले सभी लाभों जैसे भारत सरकार  की स्कीमों, बैंक से लोन लेने, हरियाणा सरकार की स्कीमों, लाइसेंस अथवा अनुमति लेने के लिये एक आवश्यक दस्तावेज है। इच्छुक उद्यमी एवं व्यापारी अपने दस्तावेजों आधार कार्ड,  पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, मोबाइल फोन जो की आधार कार्ड से जुड़ा हो एवं उद्योग का संपूर्ण विवरण,निवेश उद्यम स्थापन तिथि, एंप्लॉयमेंट, ईमेल सहित पूरा पता इत्यादि  के साथ कार्यालय में आकर अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में उद्यम रजिस्ट्रेशन फ्री में किए जाते हैं। इसके अलावा उद्यमी एवं व्यापारी स्वयं भी  https://udyamregistration.gov.in वैब पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशनकर सकते है। हरियाणा उद्यम मैमोरण्डम पूर्णत ऑनलाइन पेपर रहित एवं फ्री है।

यदि किसी इच्छुक उद्यमी एवं व्यापारी को उद्यम रजिस्ट्रेशन व हरियाणा उद्यम मैमोरण्डम का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो संयुक्त निदेशक जिला एमएसएमई केन्द्र रेवाड़ी कार्यालय में स्थापित हैल्पडैस्क से मदद ले सकते है या दूरभाष नम्बर 7988288904, 7015313167 पर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते  है