जिलाधीश एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने 27 सितंबर को विभिन्न किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के दौरान जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो व जिलावासियों की सुरक्षा के लिए जिलाधीश यशेन्द्र सिंह जिले में 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 (1) व 23 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए तहसीलदार रेवाड़ी को थाना शहर रेवाडी क्षेत्र, नायब तहसीलदार रेवाड़ी को थाना सदर, कार्यकारी अभियन्ता सिंचाई विभाग रेवाड़ी को थाना रामपुरा, नायब तहसीलदार नाहड़ को थाना मॉडल टाउन, नायब तहसीलदार बावल को थाना बावल, नायब तहसीलदार पाल्हावास को थाना कसौला, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धारूहेड़ा को थाना धारूहेडा,
इसी तरह से कार्यकारी अभियन्ता हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को थाना सैक्टर -6 धारूहेडा, महाप्रबन्धक हैफड को थाना जाटूसाना, जिला बागवानी अधिकारी को थाना रोहड़ाई, तहसीलदार कोसली को थाना कोसली, कार्यकारी अभियन्ता एम.सी. रेवाडी को थाना खोल क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किये हैं तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाडी, एसडीओ कृषि विभाग रेवाड़ी व एसडीओ पीडब्लूडी इलेक्ट्रिक विंग को रिजर्व में रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि उपमण्डल अधिकारी (ना), रेवाडी/बावल/कोसली अपने-2 उपमंडल के इन्चार्ग होंगे तथा अतिरिक्त उपायुक्त ओवरऑल इन्चार्ज होंगी।