Home रेवाड़ी डाॅ. प्रमोद कुमार ने संभाला नए कुलसचिव का पदभार

डाॅ. प्रमोद कुमार ने संभाला नए कुलसचिव का पदभार

94
0

डाॅ. प्रमोद कुमार ने संभाला नए कुलसचिव का पदभार

डाॅ. प्रमोद कुमार ने संभाला IGU में नए कुलसचिव का पदभार, बोले जन्मभूमि और कर्मभूमि कि तन-मन से करेंगे सेवा |

इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में नए कुलसचिव डाॅ. प्रमोद कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। नवनियुक्त कुलसचिव डाॅ. प्रमोद कुमार ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे सभी को साथ लेते हएु विश्वविद्यालय के विकास में अपना सहयोग दे। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उनकी जन्मभूमि तथा कर्मभूमि है और वे इस पवित्र माटी की तन मन से सेवा करेंगे। यहां यह वर्णित होगा कि डाॅ. प्रमोद कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गाॅव बेवल, जिला महेन्द्रगढ़ से प्राप्त की और इससे उच्च डिग्रियां कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से उतीर्ण की हुई है और एमडीयू, रोहतक से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की हुई है।

डाॅ. प्रमोद कुमार वर्तमान में सन 2012 से अब तक महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के भूगोल विभाग में आचार्य के पद पर कार्यरत है। डाॅ. प्रमोद ने अतिरिक्त कार्यभार, निदेशक, यूजीसी यूनिवर्सिटी संेटर फाॅर कम्पीटिटीव एग्जामिनेशन, एमडीयू, रोहतक में भी के पद पर कार्य रहे है। ये पंडित लख्मी चन्द यूनिवर्सिटी, रोहतक के विजिटिंग प्रोफेसर है। ये इन्टर यूनिवर्सिटी बाॅल बैंडमिंटन टीम (लड़कियों) और स्कवैश रैकेट (पुरूष) टीम के अध्यक्ष का पद भी सुशोभित किया। इनको एक्सीलंेस अवार्ड 2015 में यूनियन जियोग्राफिक इन्र्फोमेशन टेक्नोलाॅली, बंगलौर (यूजीआईटी) द्वारा नवाजा जा चुका है।

इसके अतिरिक्त उनके बहुत महत्वपूर्ण शोधपत्र भी प्रकाशित हुए है और विभिन्न विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण कमेटियों के सदस्य रह चुके है और वर्तमान में भी है। इस अवसर पर उनके साथ जिला पार्षद, अमित यादव, रवि मत्स, उप-मण्डल अधिकारी, सिंचाई विभाग, रेवाड़ी से अशोक यादव, सेवानिवृत मुख्याध्यापक ज्ञान जी तथा विश्वविद्यालय की और से उपकुलसचिव डाॅ. नवीन पिप्लानी, संजीव कुमार, मेघराज और आॅडिट शाखा से राजकुमार आदि उपस्थित रहे।