Home रेवाड़ी आजादी अमृत महोत्सव थीम के साथ कल मनेगी डा.भीमराव अंबेडकर जयंती

आजादी अमृत महोत्सव थीम के साथ कल मनेगी डा.भीमराव अंबेडकर जयंती

73
0

गुरूवार, 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती रेवाड़ी जिला में आजादी अमृत महोत्सव थीम के तहत मनाई जाएगी। जिला प्रशासन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से डा.अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए बाबा साहेब को नमन किया जाएगा। साथ ही देश के विकास में बाबा साहेब की भूमिका के बारे में जिलावासियों को जागरूक किया जाएगा।
 

केंद्रीय राज्य मंत्री करेंगे बाबा साहेब को नमन :
आजादी अमृत महोत्सव के मद्देनजर आयोजित बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अंबेडकर भवन आजाद नगर रेवाड़ी में गुरूवार, सुबह 10 बजे शामिल होंगे। उसके उपरांत बाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन करेंगे और डा.भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।

 

सहकारिता मंत्री बाल भवन में जिलास्तरीय कार्यक्रम में पहुंचेंगे :
डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव थीम के साथ जिलास्तरीय कार्यक्रम गुरूवार सुबह 8 बजे शहर के बाल भवन सभागार में आयोजित होगा। जिलास्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने बुधवार को अपने कार्यालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीएमसी गोगिया ने बताया कि बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि डा.बनवारी लाल आयोजित कार्यक्रम में आजादी अमृत महोत्सव के तहत उपस्थित लोगों को देश के वीर योद्धाओं के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने के साथ ही हरियाणा सरकार के विजन 2047 के तहत सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ते हुए जनहितकारी नीतियों की जानकारी देंगे।

 

आयुष विभाग लगाएगा स्वास्थ्य जांच कैंप :
डा.भीमराव अंबेडकर जयंती को आयुष विभाग द्वारा आजादी अमृत महोत्सव थीम के आधार पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करते हुए मनाया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.एस.के.काजल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरू रविदास मंदिर प्रांगण में व भैरव मंदिर नजदीक नसिया जी जैन स्कूल रेवाड़ी में विभाग की ओर से आयुष कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से विभाग कदम उठा रहा है और निशुल्क आयुष स्वास्थ्य जांच शिविर में एलर्जी, स्वांस संबंधित रोग, चर्म रोग, गठिया सहित अन्य रोगों का इलाज करते हुए निशुल्क परामर्श दिया जाएगा और औषधियां वितरित की जाएंगी।