रेवाड़ी, 11 जून। सहकारिता मंत्री डाक्टर बनवारी लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में अब कोरोना की स्थित सामान्य हो रही है और हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रूके हुए विकास कार्यों में अब तेजी लाएं और कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके।
सहकारिता मंत्री डाक्टर बनवारी लाल शुक्रवार को बावल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर बावल विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जिस कार्य के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, उसको समय सीमा में पूरा करने का प्रयास करें तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने बावल विधानसभा में लगने वाले 33 केवी के दो सब डिवीजन पावर हाउस के निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू करवाने तथा बरसात के मौसम में बावल शहर में जल निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिए व सीवरेजकी सफाई के साथ-साथ नालों की सफाई का कार्य भी मानसून से पहले करवाने को कहा। इसके अलावा पाली फाटक और बवाना गुर्जर में बनने वाले अंडरपास का कार्य शुरू करवाने तथा बावल शहर के मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फंक्सनिंग करवाने निर्देश दिए ताकि शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो सके। मंत्री ने कहा कि अतिक्रमण शहर की सुंदरता में रोडा है उसे हटवाने के लिए नगर पालिका कार्य करें।
बैठक में एसडीएम बावल संजीव कुमार, तहसीलदार मनमोहन, नपा चेयरमैन अमरसिंह महलावत, नप सचिव समयपाल, जनस्वास्थ्य विभाग से कार्यकारी अभियंता रविंद्र गोठवाल, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी, बावल एसएचओ बिजेंद्र सिंह अन्य मौजूद रहे।