- महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डा. वीना सिंह ने किया नागरिक अस्पताल रेवाड़ी का औचक निरीक्षण
- डॉक्टरों के साथ बैठक कर काेविड-19 की तीसरी वेव से निपटने के लिए किया मंथन
- काेविड-19 की तीसरी वेव से निपटने के लिए रखें पूरी तैयारी, अस्पताल में बच्चों के आईसीयू बेड बढ़ाए जाएं : महानिदेशक डा. वीना सिंह |
रेवाड़ी 26 जून। महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डा. वीना सिंह ने गत दिवस देर रात नागरिक अस्पताल रेवाड़ी का औचक निरीक्षण किया और डॉक्टरों के साथ बैठक भी की। महानिदेशक ने कोविड-19 के हालात पर चर्चा करते हुए तीसरी वेव से निपटने की सारी तैयारी करने के निर्देश दिए। डीजी ने वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शतप्रतिशत वैक्सीन लगाने, आईसीयू व ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने, तीसरी वेव से निपटने के लिए तैयारी करने और बच्चों के बैड की संख्या भी बढ़ाने, सभी सीएचसी में ऑक्सीजन बैड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
महानिदेशक ने सिविल अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड से संबंधित ट्रेनिंग देने और कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने बारे में भी निर्देश दिए।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, एसएमओ डॉ. सर्वजीत थापर, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. विजय प्रकाश व डॉ. विशाल राव सहित अन्य मौजूद रहे।