Home राष्ट्रीय केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2022 में 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2022 में 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता

74
0

केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2022 में 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया साल अच्छी खबर लेकर आने वाला है. जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता बढ़ेगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी में फिर से इजाफा होगा. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा. वहीं, दिसंबर 2021 के अंत तक केंद्र के कुछ महकमों में प्रमोशन भी होना है. इसके अलावा बजट 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी फैसला हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो न्यूनतम सैलरी में भी इजाफा होगा. लेकिन, फिलहाल महंगाई भत्ते को लेकर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इंडेक्स के आंकड़ों से अंदाजा लग गया है.

 

 

3 फीसदी का DA में होगा इजाफा

ऊपर दिए गए आंकड़ों को देखें तो सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता 33 फीसदी हो चुका है. मतलब इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है. अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ें आने हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा होगा. अगर दिसंबर 2021 तक CPI का आंकड़ा 125 तक रहता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. मतलब कुल DA 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को इसके हिसाब से जनवरी 2022 से भुगतान होगा और उनकी सैलरी में इजाफा हो जाएगा.

 

 

आंकड़ों से तय होगा DA

जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है. मतलब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 तक के आंकड़े आ चुके हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ता 32.81 फीसदी हो चुका है. जून 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता 31 फीसदी बढ़ाया जा चुका है. अब उसके आगे के आंकड़ों के मुताबिक DA का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रहा है.

 

DA अंक की कैलकुलेशन 

जुलाई के लिए कैलकुलेशन- 122.8* 2.88= 353.664
अगस्त के लिए कुलकुलेशन- 123* 2.88= 354.24
सितंबर के लिए कैलकुलेशन- 123.3* 2.88= 355.104