रेवाड़ी डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से सभी किसानों से अपील करता करते हुए कहा कि किसान डीएपी को लेकर संयम व धैर्य बनाए रखें। रेवाड़ी जिला में किसानों की जरूरत अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है. डीसी ने कहा कि डीएपी खाद का वितरण पारदर्शिता के साथ करते हुए डीएपी की कालाबाजारी रोकने में रेवाड़ी प्रशासन हर पहलू पर पारखी नजर रखे हुए है। किसानों को किसी भी रूप से असुविधा न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
यशेन्द्र सिंह ने किसानों से आह्वïान किया कि किसान गेंहू की बिजाई के लिए डीएपी का अभी से स्टॉक न करें गेंहू बिजाई के समय किसानों को डीएपी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
किसानों को डीएपी खाद का वितरण करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। जिला में खाद संबंधी हर पहलू पर पूरी मॉनिटरिंग संबंधित एसडीएम के माध्यम से की जा रही है। प्रशासन की ओर से फ्लाइंग स्कवायड का गठन करते हुए कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान जारी है। सभी प्रशासन की ओर से डीएपी वितरण को लेकर उठाए जा रहे कदम में सहयोगी बनें।