डीसी यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को शहीदी दिवस के अवसर पर मातृभूमि के प्रति अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत माँ के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत ने करोड़ों युवाओं को स्वाधीनता आंदोलन के लिए प्रेरित किया।
डीसी ने कहा कि देशभर में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। वे अपने समय के समाजवादी क्रांतिकारी माने जाते थे। वे लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे मजबूत स्तंभ हैं जिनकी देशभक्ति व मातृभूमि के प्रति समर्पण ने न सिर्फ जीते जी जन-जन में विदेशी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध स्वाधीनता की अलख जगाई बल्कि उनका बलिदान आज भी युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता है।