Home पुलिस साईबर क्राईम जागरूकता : स्मार्ट मोबाइल इस्तेमाल करने वाले इन बातों की...

साईबर क्राईम जागरूकता : स्मार्ट मोबाइल इस्तेमाल करने वाले इन बातों की तरफ ध्यान दें

65
0

साईबर क्राईम जागरूकता : स्मार्ट मोबाइल इस्तेमाल करने वाले इन बातों की तरफ ध्यान दें

साईबर क्राईम थाना साउथ रेन्ज, रेवाडी की टीम की तरफ से चलाए जा रहे  साईबर जागरुकता अभियान के तहत आज माऊंट लिटरा स्कूल हासांका मे स्कूल के विधार्थियों  के लिए साईबर जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जागरुकता अभियान मे साईबर थाना कि टीम के सदस्यो P/SI राहुल ,सि0 निर्मल सिंह, सि0 रोहित कुमार द्वारा विधार्थियों को अपने स्मार्ट फोन को सुरक्षित करने के उपाय बताये गये।

अभियान के तहत बतलाया गया कि मोबाईल फोन आज इंसानी जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है, हमारा स्मार्टफोन डिजीटल वैलेट की तरह होता है, जिसमें हम अपना आई.डी. कार्ड ,ड्राईविंग लाईसैंस, गुगल अकाऊण्ट पासवर्ड व डिजिटल पैसा रखते हैं। जो अगर गलत लोगों के हाथ लग जाए तो हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए इसकी सुरक्षा बहुत अहम हो जाती है।

इससे बचने के उपाय-

-इसके लिए हमें अपने फोन को स्ट्रोंग पिन ,पासवर्ड या पैटरन से सुरक्षित करें ।

-अपने स्मार्ट फोन की security settings को अपडेट रखें जिससे चोरी या गुम
होने की स्थिति में आप अपने डाटा को मैनेज कर सकते हैं व अपने डाटा को
सुरक्षित रख सकते हैं ।

-अपने फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें जिससे फोन की Security breach ना हो ।

-कभी भी अपने फोन पर अपनी जन्म तिथी,कार का नंबर, मो.नं.  इत्यादि जिनका कोई भी आसानी से अंदाजा लगा सकता है का प्रयोग ना करें ।

-इसके बजाय ऐसा पारवर्ड जिसमें लैटर ,एल्फाबेट ,नंबर का समावेश हो का प्रयोग करें ।

-विशवसनीय स्त्रोतो से ही Apps वा सोफ्टवेयर डाइनलोड करे व अपने फोन व कम्पय़ूटर मे एन्टीवायरस को भी समय समय अपडेट करते रहे ताकि साईबर क्राईम
की घटनाओ से बचा जा सके ।