Home पुलिस झज्जर जिले के बेरी इलाके में CRPF के जवान और उसके दोस्त...

झज्जर जिले के बेरी इलाके में CRPF के जवान और उसके दोस्त के साथ मारपीट व लूटपाट

79
0

झज्जर जिले के बेरी इलाके में CRPF के जवान और उसके दोस्त के साथ मारपीट व लूटपाट

झज्जर जिले के बेरी इलाके में बाइक सवार दो युवकों से मारपीट करके लूटपाट की गई। पीड़ित आपस में दोस्त हैं और एक CRPF का जवान है। 15 से ज्यादा लोगों ने दोनों से मारपीट की तथा 45 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिया। बेरी थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मारपीट व स्नैचिंग का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर के गांव खापड़वास निवासी सुमित CRPF में कार्यरत हैं। सोमवार को वह अपने दोस्त विक्रम सिंह के साथ किसी काम से बाइक पर छुछुकवास गया था। शाम के समय वापस लौटते वक्त आजाद नगर बाग के पास पीछे से बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। आरोपी कहने लगे कि बाइक तेज रफ्तार होने से उन्हें छींटे लगे हैं।

इस मामूली-सी बात पर आरोपियों ने अपने 15-20 साथियों को भी मौके पर बुला लिया। सुमित के अनुसार, आरोपियों ने उसे व दोस्त विक्रम को बुरी तरह पीटा। साथ ही उससे 26 हजार कैश व मोबाइल फोन व उसके दोस्त विक्रम से 19 हजार कैश लूटकर फरार हो गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। बेरी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।